शुरू हुई Mysore-Chennai वाया बैंगलोर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस
Desk Team
मैसूर से चेन्नई के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 5 अप्रैल हो गयी है मैसूर से चेन्नई के बीच यह ट्रेन वाया बैंगलोर चलेगी
इस रूट पर एक और वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से इन तीनों शहरों के बीच यात्रियों को आवाजाही करने में काफी अधिक सुविधा होने वाली है
12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअली 10 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें मैसूर-चेन्नई वाया बैंगलोर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थी
बता दें, इस रूट पर नवंबर 2022 से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20607/20608) का संचालन किया जा रहा है
5 अप्रैल से यह ट्रेन मैसूर से चेन्नई वाया बैंगलोर चलेगी। Deccan Herald की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। 30 जुलाई से यह ट्रेन गुरुवार के अलावा सप्ताह के बाकी 6 दिन चलेगी
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 5.50 बजे खुलती है और दोपहर 12.20 बजे मैसूर पहुंचती है
वापसी में यह ट्रेन मैसूर से यह ट्रेन दोपहर 1.05 बजे खुलती है जो चेन्नई सेंट्रल शाम को 7.20 बजे पहुंच जाती है
वहीं नयी वंदे भारत एक्सप्रेस मैसूर से सुबह 6 बजे खुलेगी जो चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी
वहीं वापसी में, यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से शाम 5 बजे खुलेगी जो मैसूर स्टेशन पर रात 11.20 बजे पहुंचेगी रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव माण्ड्या, केएसआर बैंगलोर, केआर पुरम और कटपदी में होगा