ऐसा दिखता है ॐ की आकृति वाला दुनिया का पहला मंदिर, देखें तस्वीरें
Desk Team
राजस्थान में बना ॐ की आकृति वाला मंदिर
मंदिर राजस्थान के पाली में बन रहा है, सामने से देखने पर ये ओम (ॐ) की आकृति का नजर आता है
28 साल में बना है मंदिर
इस मंदिर को बनने में 28 साल का वक्त लगा है, इसको बनाने की शुरुआत साल 1995 में हुई थी, इस मंदिर का वास्तु अद्भुत है
मुख्य कार्यक्रम 19 फरवरी को होगा
इस मंदिर का उद्घाटन 19 फरवरी को होगा, उद्घाटन समारोह में 60 देशों से मेहमान पहुंचेंगे
राजस्थान में बना ॐ की आकृति वाला मंदिर
मंदिर राजस्थान के पाली में बन रहा है, सामने से देखने पर ये ओम (ॐ) की आकृति का नजर आता है
गर्भगृह के सामने नंदी की प्रतिमा
मंदिर में प्रवेश से पहले नंदी की प्रतिमा के दर्शन होते हैं, नंदी की ये प्रतिमा भी बेहद खास है इस मंदिर में नंदी को गर्भग्रह के ठीक सामने बैठाया गया
इस शिवलिंग पर 12 ज्योतिर्लिंग के हो सकते दर्शन
इस शिव मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग स्वरूप के दर्शन होंगे। शिवलिंग को इस तरह बनाया गया है
भव्य है मंदिर परिसर
ये मंदिर पूर्व से पश्चिम तक 185 मीटर और उत्तर से दक्षिण तक 252 मीटर क्षेत्र में फैला है, इसकी 38.05 मीटर है
चंद्र बिंदु को 9 मंजिला कीर्ति स्तंभ का रूप दिया
मंदिर परिसर में 108 कमरे है, मंदिर के आगे के हिस्से में एक सभागार है, जिसमें 108 कुर्सियां लगाई गई हैं मंदिर के चंद्र बिंदु को 9 मंजिला कीर्ति स्तंभ का रूप दिया गया है