क्या बारिश के मौसम में कराना चाहिए हेयर स्पा?

Ritika Jangid

मानसून के मौसम में बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं आने लगती हैं। कुछ लोग तो झड़ते, टूटते, दोमुंही और बेजान बालों से परेशान हैं

बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर स्पा करवाते हैं। लेकिन क्या मानसून में हेयर स्पा कराना सही है या नहीं?

बता दें कि हेयर स्पा बालों के लिए एक खास तरीके का हेयर ट्रीटमेंट होता है। यह प्रक्रिया शैम्पू, कंडीशनर, तेल, मसाज और हेयर मास्क के साथ पांच चरणों में पूरी की जाती है

इससे न केवल सिर की मसाज होती है बल्कि बालों को पोषण भी प्राप्त होता है। साथ ही बालों की खोई हुई नमी और चमक भी वापस आती है

बारिश के मौसम में बालों में नमी और चिपचिपेपन की वजह से उन्हें नुकसान पहुंचने लगता है। ऐसे में कई बार लोग सोचते हैं कि उन्हें मानसून में स्पा कराना चाहिए या नहीं

दरअसल हेयर स्पा एक तरह का हेयर ट्रीटमेंट होता है, जिसमें शैंपू, हेयर क्रीम, हेयर मास्क और कंडीशनर वगैरह लगाकर आपके बालों की डीप मॉइश्चराइजिंग की जाती है, साथ ही स्टीम भी दी जाती है

इस पूरी प्रक्रिया के साथ बालों के फॉलिकल्स को खोलने का काम किया जाता है। बारिश के मौसम में हेयर स्पा ज्यादा नहीं कराना चाहिए क्योंकि इससे बालों के फ़ॉलिकल्स को नुकसान पहुंचता है

बारिश के दिनों में बालों की समस्या से बचाव के लिए आप हेयर स्पा को हर हफ्ते कराने के बजाय महीने में 2 बार करा सकते हैं। अगर आप महीने में एक बार भी हेयर स्पा करा लेते हैं तो यह भी काफी है

Next Story