अरावली पहाड़ियों में बसे इस शहर से जुड़ी कुछ अनसुनी खास बातें

Desk News

राजस्थान का अलवर भारत का एक ऐसा शहर है जहाँ प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं

अलवर लोगों को अपनी सुंदरता से आकर्षित करने वाला है, यह राजस्थान के सबसे पुराने शहरों में से एक है

अलवर में ही महाभारत के शक्तिशाली पांडवों ने अपने  निर्वासन के 13 आखिरी साल गुजारे थे

राजस्थान का अलवर अरावली पर्वतमाला की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है  यहाँ खूबसूरत किले और महल बने हुए हैं

अलवर के कुछ ऐसे मनमोहक स्थानों के बारे में जानें जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ हॉलिडे मनाने जा सकते हैं

नीमराना किला नीमराना किला प्रकृति के बीच रिलेक्स करने के लिए एक अच्छी जगह है यहाँ हेंगिग बगीचे, ज़िप-लाइनिंग, आयुर्वेदिक स्पा और दो आउटडोर पूल का आनंद ले सकते हैं

सिलीसेढ़ पैलेस यहां आप शहरी जीवन से दूर जाकर अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं यहां बनी झील पिकनिक स्थल है यहाँ बोटिंग, फिशिंग जैसी कई एक्टिविटी होती  हैं

भानगढ़ का किला भानगढ़ का किला सरिस्का टाइगर रिजर्व के किनारे पर बना हुआ है यह भारत में टॉप हॉन्टेड जगहों में से एक है यहां ASI ने भी रात को जाने पर प्रतिबंध लगाया है

केसरोली हिल केसरोली हिल अलवर से सटकर प्रसिद्ध विरासत होटलों में से एक है इस होटल में एक बड़ा स्विमिंग पूल, शांत वातावरण और एक बहुत बड़ा व खूबसूरत बगीचा है

नीलकंठ महादेव मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है इसका निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था यहां भगवान शिव, विष्णु और ब्रह्मा देवताओं की पूजा होती है

सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य यह जगह अरावली की गोद में 850 वर्ग किलोमीटर तक फैली है  यहां रॉयल टाइगर, चार सींग वाले मृग, तेंदुए और दुर्लभ भारतीय ईगल उल्लू देखने को मिलते हैं

बाला किला यह किला 1550 ईस्वी में हसन खान मेवावती ने बनवाया था इस किले को शहर की सबसे पुरानी ईमारत माना जाता है

Next Story