शिमला की इन खूबसूरत भूतिया जगहों से रहें दूर, वरना पड़ेगा भारी
Desk News
गर्मियां आने वाली हैं और गर्मियों में लोगों को शिमला की ट्रिप करना बहुत मज़ेदार लगता है यहां घूमने का अपना अलग ही मज़ा है
दोस्त, फैमिली या साथी किसी के साथ भी बर्फ से ढके पहाड़ों में घूमना बहुत दिलचस्प होता है लेकिन, क्या आप जानते हैं इतनी सुंदर जगह में भी भूतिया जगह मौजूद हैं
इन ड़रावनी जगहों पर जानें से लोग अक्सर बचते हैं क्योंकि यहाँ के किस्से बहुत खतरनाक हैं लोगों के अनुसार इन जगहों पर जानें से अजीब हादसे होने लगते हैं
यदि आप भूतिया जगहों पर जानें के शौकीन हैं और शिमला की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को पर जानें से आपको बचना चाहिए
शिमला सुरंग- 33
ऐसा कहा जाता है कि इस टनल को बनाने वाले इंजीनियर ने आत्महत्या की थी लोगों के अनुसार इंजीनियर की आत्मा आज भी इस सुरंग में रहती है कई बार लोगों को एक महिला पटरी पर चलते हुए दिखाई दी है
शिमला का चार्लीविला
शिमला की खूबसूरत वादियों में चार्लीविला हवेली मौजूद है लोगों के अनुसार यहां एक ब्रिटिश शख्स दिखाई देकर अचानक गायब हो जाता है इस घर में रखी चीजें भी टूटने लगती हैं अब इस घर को एक भारतीय ने खरीद लिया है
जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल
शिमला में जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट एक स्कूल है यह स्कूल हॉन्टेड माना जाता है
यहाँ ज्यादातर बातें अफवाह हैं लोगों के अनुसार यहां एक बिना सिर वाला घुड़सवार आया उसने एक लड़की को गुलाब फूल दिया और न लेने पर उसे अपने साथ ले गया
भारत में इस तरह की बहुत सारी भूतिया जगहें हैं जहां बहुत से लोगों को ट्रैवल करना पसंद है