पानी में ये चीजें डालकर नहाएं, पसीने से नहीं आएगी बदबू

Khushi Srivastava

गर्मियों में पसीने की वजह से शरीर से आने वाली बदबू कई बार लोगों को शर्मिंदा कर  

|

Source: Pexels

शरीर से आने वाली बदबू को कम करने के लिए लोग कई तरह के महंगे डियोड्रेंट, परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं

पसीने से आने वाली दुर्गंध को रोकने के लिए आप रोजाना पानी में कुछ चीजें डालकर नहा सकते हैं

सेंधा नमक में मौजूद गुण बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने का भी काम करते हैं. पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर नहा सकते हैं

नींबू की शिकंजी आपको पसीने की बदबू से भी बचा सकता है. इसका अरोमा आपकी गर्मी में फ्रेशनेस का अहसास भी दिलाता है

नीम के औषधीय गुण कीटाणुओं को मारने में कारगर होते है. नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर इस पानी से नहाएं. पसीने की बदबू दूर होने के साथ ही आप फोड़े-फुंसी से भी बचे रहेंगे

पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए आप पानी में नीलगिरी का तेल भी मिला सकते हैं. ये तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल रहता है

रात में सोने से पहले लगाएं बादाम का तेल, चमकेगा चहरा

Next Story