Tata अपने इस शेयर पर देगा है 22% तक रिटर्न: एक्सपर्ट

Aastha Paswan

टाटा ग्रुप के एक स्टॉक पर एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है कि इसमें शानदार तेजी आ सकती है.

ICICI सिक्योरिटी ने कहा है कि ये शेयर 22 फीसदी तक चढ़ सकता है.

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एटाग्रास के साथ डील की है, जिससे इसका बिजनेस और मजबूत होगा.

यह कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी है, जिसने हाल ही में 2-3 पहिया वाहनों के लिए बैट्री सॉल्यूशन की इंजीनियरिंग शुरू की है.

घरेलू ब्रोकरेज का मानना है कि बैट्री सॉल्यूशन कैपिसिटी टाटा टेक के लिए लागत इंजीनियरिंग सेगमेंट में प्रमुख कॉम्पटीटर के तौर पर काम कर सकती हैं

ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा टेक ने विनफास्ट रैंप-डाउन से होने वाली गिरावट को सीमित करने के लिए अपने क्लाइंट रोस्टर में प्रमुख नाम जोड़े हैं.

ब्रोकरेज ने टाटा समूह के इस स्टॉक पर 1,290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग की सिफारिश की है.

यह टारगेट प्राइस आज टाटा टेक के 1,058.05 रुपये के इंट्राडे प्राइस से 22 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत देता है.

बता दें Tata Technologies के शेयरों ने एक साल के दौरान 18.41 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

Next Stoey

Next Story