बच्चों को भले ही किताबी ज्ञान स्कूल में मिलता हो, लेकिन बेसिक बिहेवियर का मैनर्स वह घर में ही सीखता है और इसमें सबसे अहम भूमिका पेरेंट्स की होती है
कई बार माता-पिता बच्चों पर चिल्ला पड़ते हैं कि उन्हें मैनर्स नहीं है, लेकिन इस पर ध्यान देना जरूरी है कि धीरे-धीरे मैनर्स को आदत में बदलना पड़ता है, इसलिए कम उम्र में ही आप बच्चों को कुछ चीजें सिखा सकते हैं
बच्चों को छोटी उम्र से ही टेबल मैनर्स सिखाने जरूरी होते हैं, जैसे तब तक खाने के लिए वेट कर जब तक कि कोई सर्व कर रहा है खाने से पहले गोद में रुमाल बिछाना और जब खाना फिनिश होने पर मुंह को साफ करना
वहीं, सभी के खाना खा लेने के बाद बिना पूछे टेबल साफ करने में हेल्प करना, जैसे खुद की प्लेट उठाकर किचन में रखने जाना
बच्चे को सिखाएं की किसी का भी सामान उनकी इजाजत के बिना न लें, फिर वह सामान परिवार के ही किसी सदस्य का हो, अगर उसे काफी जरूरत है तो उस चीज को लेने से पहले परमिशन लें
ये बात बच्चे को जरूर सिखाएं कि अगर कोई बात कर रहा है तो उन्हें बीच में न टोकर, कुछ फ्रेज जैसे एक्सक्यूज मी, सॉरी मैं आपको बीच में रोक रहा हूं जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें
बच्चों को यह समझाना जरूरी होता है कि अगर उन्हें कोई सवाल पूछना है या फिर किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन हो तो इसके लिए सबसे पहले बात करने की परमिशन लें