Khushi Srivastava
कई बार पुराने मेल्स की जरूरत पड़ती है, जिनमें पुरानी फोटो या डॉक्युमेंट्स होते हैं
हजारों मेल्स में से 3-4 साल पुराना मेल निकालना मुश्किल हो सकता है
लेकिन अब पुराने मेल्स को ढूंढना आसान हो गया है
पुराने मेल्स को जल्दी ढूंढने के लिए सर्च फीचर का सही इस्तेमाल करें, ताकि फोटोज और डॉक्युमेंट्स आसानी से मिल सकें
जीमेल के सर्चबार में जाएं और 'older_than:4y' टाइप करके सर्च करें, इससे चार साल पुराने सारे मेल्स दिख जाएंगे
इसी तरह आप 'older_than:3y', 'older_than:5y' जैसे ऑप्शन भी सर्च में डाल सकते हैं
इस तरह से कई साल पुराने मेल्स भी तुरंत मिल जाएंगे
Multiple Inbox क्रिएट करके मेल्स को बेहतर तरीके से मैनेज करें, जिससे जरूरी मेल्स को जल्दी ढूंढा जा सके
Gmail का शेड्यूल फीचर मेल्स को सही समय पर भेजने में मदद करता है, बस समय सेट करें और बाकी काम Gmail खुद कर लेगा