देश को जल्द मिलेंगी ये 9 एक्सप्रेसवे, सफर होगा आसान
Aastha Paswan
दिल्ली से मुंबई तक 1350 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे अगले साल तैयार होगा.
239 किलोमीटर का दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तो जुलाई में ही खुल जाएगा.
669 किलोमीटर का दिल्ली-अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे अंतिम चरण में है.
कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बन रहा है.
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे 612 किलोमीटर का होगा
अमृतसर से जामनगर तक 917 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बन रहा है.
बैंगलोर से चेन्नई तक 2 घंटे में एक्सप्रेसवे से पहुंच सकेंगे.
हैदराबाद- विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे 222 किलोमीटर का है
730 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे सूरत से सोलापुर तक बन रहा है.