दिल्ली, मुंबई नहीं बल्कि इस छोटे शहर में बना था देश का पहला एयरपोर्ट

Khushboo Sharma

क्या आप जानते है देश का पहला एयरपोर्ट कहां बना था?

देश का पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के शहर में बना था

देश का पहला एयरपोर्ट लखनऊ या वाराणसी में नहीं बल्कि प्रयागराज में बना था

साल 1919 में बमरौली, प्रयागराज में बना देश का पहला एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट से 1932 तक लंदन के लिए फ्लाइट्स जाती थी

ये एयरपोर्ट अब एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट है

लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट के बाद ये तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है

इस एयरपोर्ट से इंडिगो और एलायंस एयरलाइंस ही चलती है

यहां पर वाईफ़ाई कनेक्टिविटी, फ़ूड कोर्ट के साथ बहुत सुविधाएं है