अबू धाबी के प्रिंस दिल खोलकर भारत पर लुटा रहे खजाना

Aastha Paswan

हाल ही में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर आए

पीएम मोदी के साथ मुलाकात में उन्होंने परमाणु सहयोग, एलएनजी और क्रूड ऑयल सप्लाई, क्रूड स्टोरेज और फूड पार्क्स पर समझौते किए

अबू धाबी ने भारत में काफी निवेश किया है। Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) भारत में 4-5 अरब डॉलर का निवेश करेगा

मार्च में ADIA को इसके लिए मंजूरी मिल गई थी। ये निवेश गुजरात की GIFT City में किया जाएगा

2023 में अबू धाबी के भारत में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की भी योजना सामने आई थी

अबू धाबी का एक बैंक एक भारतीय बैंक में हिस्सेदारी खरीदने पर भी विचार कर रहा है

ADIA की रेमंड, ग्रेविटा, पीवीआर आइनॉक्स और आजाद इंजीनियरिंग जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है

अबू धाबी ने 1962 में भारत को तेल एक्सपोर्ट करना शुरू किया था

Next Story