अमीर लोगों की सक्सेस का राज छिपा है समय में, ऐसे करें टाइम मैनेजमेंट
Ritika Jangid
अमीर व्यक्ति अफने समय की कीमत समझते हैं और सही तरह से उसका इस्तेमाल करते हैं। ये ही कारण है कि वह आज के समय में सफल है
अगर आप पूरे दिन अगर आपना टाइम मैनेज नहीं कर पाते हैं, तो कोई बात नहीं, आज हम आपको अमीर लोगों का टाइम मैनेजमेंट गुर आपको बताने वाले हैं
सुबह 8 से दोपहपर 2 बजे का समय सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव होता है। अपने ज्यादातर काम को इसी समय पर पूरा करने की कोशिश करें
अमीर लोग सुबह का समय कभी फोन देखने या देर तक सोने में समय बर्बाद नहीं करते हैं। वह 4 से 6 बजे के बीच में उठकर योग, मेडिटेशन में समय बिताते हैं
स्पीड मेंटेन करना और व्यवस्थित रहना भी टाइम मैनजमेंट का एक हिस्सा है। धीरे-धीरे काम करने और अव्यवस्थित रहने पर न सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है बल्कि इमेज भी खराब होती है
रात में सोने से पहले अपने दिन का अकलन करें और समझें कि किन कामों में आपक समय बर्बाद हुआ है
जो भी आपका जरूरी काम है उसे महत्व दें यानी की उस काम को सबसे पहले करने की ठानें और उसे पूरा करें
लोगों से मिलने या फोन पर बात करने में ज्यादा टाइम न दें। जितना जरूरी लगे सिर्फ उतना ही समय दें और काम के समय बिल्कुल समय बर्बाद न करें
मोबाइल को बेडरुम से दूर रखें और अलार्म भी अलार्म क्लॉक में लगाने की कोशिश करें, फोन के बजाए