इन ट्रिक्स से नहीं फीकी पड़ेगी चांदी की चमक

Simran Sachdeva

चांदी एक समय बाद अपनी चमक को खो ही देता है. चाहे बर्तन हो या फिर गहने चांदी की चमक फिकी पड़ने लग जाती है

|

Source : Pexels

कई बार तो चांदी का रंग काला पड़ने लग जाता है. ऐसे में लोग ज्वैलर्स के पास इन्‍हें साफ करवाने के लिए जाते है

लेकिन अगर आप इन तरीकों से चांदी को साफ करेंगे तो इसकी चमक को बरकरार रखा जा सकता है

चांदी को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें. सिरके में नमक मिलाकर चांदी पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद धो लें

टूथपेस्ट से भी आप चांदी की सफाई कर सकते है. ब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाएं और गर्म पानी में डालें

झाग आने के बाद ही चांदी की चीजों को बाहर निकालें और साफ कपड़े से पोंछे

बेकिंग सोडा की मदद से भी आपकी चांदी से बनी ज्वैलरी और बर्तन की चमक बनी रहेगी

खीरा खाने का सही तरीका क्या है ?

Next Story