भारत में स्थित है दुनिया की सबसे बड़ी University, जहां पढ़ते है 40 लाख स्टूडेंट्स

Khushboo Sharma

लोग अक्सर गूगल सर्च करते रहते है कि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन-सी है

छात्रों की संख्या के बेसिस पर दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी भारत में ही है

दिल्ली में मौजूद "IGNOU" इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी

IGNOU को यहां एनरोल छात्रों की संख्या के बेसिस पर सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बताया गया है

IGNOU के विकिपीडिया पेज पर यहां के छात्रों की संख्या 4 मिलियन से ज्यादा बताई है

IGNOU आपको 226 सब्जेक्ट्स और 21 फैकल्टी की सुविधा देता है

इसकी पहचान बहुत से देशों की कई संस्थानों और 15 फील्ड ऑफिस के साथ भी है

IGNOU के 21 स्कूल है और 15 देशों में 21 ओवरसीज सेंटर्स है साथ ही 56 रीजनल सेंटर्स और 184 स्टडी सेंटर्स है

नवरात्रि व्रत में खाने चाहिए ये 7 पकवान

Next Story