दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक से रोक सकती है दिल की धड़कन

Ritika Jangid

आपने घरों की दीवार पर मकड़ी को देखा होगा। जिन्हें देख कई लोग डर जाते हैं तो कुछ उनपर इतना ध्यान ही नहीं देते हैं

लेकिन बता दें कि आठ पैरों पर चलने वाली मकड़ी की एक नहीं बल्कि कई प्रजातियां होती है

बेशक घरों में दिखने वाली मकड़ी से आपको डर न लगता हो लेकिन जिस मकड़ी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उससे जरूर लगेगा

क्योंकि इस मकड़ी के डंक से आपको कुछ देर वाली एलर्जी नहीं होगी बल्कि दिल की धड़कने रुक जाएगी

हम बात कर रहे हैं ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर के बारे में जो दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है

ये मकड़ी अन्य सभी मकड़ियों से कई गुना खतरनाक है क्योंकि इसके एक डंक से व्यक्ति की मौत हो जाती है

ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर को केले की मकड़ी भी कहा जाता है। क्योंकि ये मकड़ी केले के पत्तों और उसके तनों में छिपी रहती है

ये दिखने में काले और भूरे रंग की होती है, वहीं इसके पैरों पर काफी बड़े रुएं मौजदू होते हैं

इसके काटने से व्यक्ति के मुंह से लगातार लार निकलती रहती है और बहुत खराब मामले में दिल की धड़कने भी थम जाती है

ये मकड़ी हर साल सैकड़ों लोगों को काटती है, लेकिन इसके जहर को खत्म करने के लिए एंटीवेनम मौजूद है, जिससे व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है