रोना एक आम प्रक्रिया है, जब किसी के इमोशन्स या दूसरे फैकटर्स ट्रिगर होते हैं तो व्यक्ति रोता है
|
Source: Pexels
रोने से मानसिक और शारीरिक सेहत को काफी फायदा होता है
चलिए जानते हैं रोने सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं
स्ट्रेस कम होता है
जब कोई रोता है तो उसकी आंखों से निकलने वाले आंसुओं में कॉर्टिसोल होता है, जो एक स्ट्रेस हार्मोन होता है। आंसुओं के जरिए ये हार्मोन बाहर निकलते हैं, जिनकी वजह से स्ट्रेस कम होता है
आंखें की सफाई
अक्सर आंखों में कचराया धूल-मिट्टी चला जाता है, रोते समय ये सभी चीजे आंखों से बाहर निकल आती हैं और आंखें साफ हो जाती हैं
दर्द में आराम
रोने से दर्द कम होता है, आंसुओं में ऑक्सीटॉसिन और एंडोर्फिन होते हैं, जो दर्द कम करने में मदद करते हैं
इमोशनल बैलेंस
कई बार लोग बहुत खुश होकर रोने लगते हैं और कई बार दुखी, ऐसे में रोने से व्यक्ति के इमोशन्स बैलेंस होते हैं
मूड लाइट होता है
आंसुओं में नर्व ग्रोथ फैक्टर्स होते हैं, जो नर्व्स को हेल्दी बनाते हैं और मूड लाइट कर देते हैं