टूथब्रश पर होते है खतरनाक बैक्टीरिया!
Ritika Jangid
अधिकतर लोग अपने टूथब्रश का इस्तेमाल करने के बाद पानी से धो कर रख देते है
लेकिन ये करना एक दिन आपको डेंटल प्रॉब्लम्स दे सकता है
दरअसल, टूथब्रश पर गंदगी दिखती नहीं है लेकिन ये बहुत गंदा होता है
क्योंकि बाथरूम में नमी होती है, ये नमी ब्रश में फफूंद बनाने का काम करती है
इससे हानिकारक बैक्टीरिया को टूथब्रश के ब्रिसल्स में जगह बनाने में मदद मिलती है
इसलिए टूथब्रश के ब्रिसल्स को साफ करने के लिए आपको इसे 24 घंटे के लिए किसी सूखी जगह पर रखा है
या तो आप इसे किसी साफ कप में अलग रख दें या फिर बर्फ पर रख दें
क्योंकि ब्रश को बाहर की साफ हवा लगती रहना जरूरी होता है