हम शुरुआत से यह देखते आए हैं कि अँधेरा के बाद सूरज भी उगता है और प्रकृति के नियम के अनुसार दिन के बाद रात भी होगी
हर कोई जानता है कि 12 घंटे पूरे होने पर दिन और रात का होना ही है लेकिन सोचिए अगर यह होना ही बंद हो जाये तो कैसा लगेगा?
यदि हम आपको बताएं कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां रात नहीं होती है तो यकीनन आपको यह झूठ लगेगा
लेकिन यह सच है कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां सिर्फ दिन होता है वहां रात नहीं होती आइए जानें इन अनोखी जगहों के बारे में
नॉर्वे
नॉर्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट सन बोला जाता है क्योंकि यहां आधी रात में भी सूर्य छिपता नहीं है नॉर्वे में यह समय 10 अप्रैल से 23 अगस्त के बीच रहता है
आइसलैंड
आयरलैंड में गर्मियों में आप 24 घंटे अंधेरा देखेंगे लेकिन जून में इस जगह सूरज निकलता है यह जगह ट्रैवलर्स के बीच काफी फेमस है
फिनलैंड
फ़िनलैंड में ज्यादातर जगहों पर 73 दिनों तक लगातार सूरज दिखाई देता है लेकिन सर्दियों में यहां अंधेरा होता है
नुनावुत
कनाडा में स्तिथ नुनावुत में एक महीने के लिए 24 घंटे धूप रहती है और दूसरे महीने में रात जैसा घना अंधेरा रहता है
स्वीडन
स्वीडन में 6 महीने से धूप निकली हुई है मई में सूरज यहां आधी रात तक निकलता रहता है जिसके बाद सूरज डूबता है