इन देशों में नहीं हैं एक भी Airport

Ritika Jangid

प्रत्येक देश में कई एयरपोर्ट होते हैं, लेकिन आज हम जानेंगे कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है

इन 5 देशों के लोग एयरप्लेन से ट्रैवल करने के लिए पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं

दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है, इस देश का कुल क्षेत्रफल 108.7 एकड़ है

मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है, यह फ्रांस और इटली के बीच बसा हुआ है, क्षेत्रफल कम होने की वजह से इस देश में भी एयरपोर्ट नहीं है

यूरोप के सबसे पुराने गणराज्य में से एक सान मारिनो में भी एयरपोर्ट की सुविधा नहीं है, इसकी गिनती भी दुनिया के सबसे छोटे देशों में होती है

लिकटेंस्टाइन एक लैंडलॉक्ड देश है, जो चारों दिशाओं से जमीन से घिरा हुआ है, इसकी कुछ आबादी 35,000 है, यहां भी एयरपोर्ट नही हैं

अंडोरा फ्रांस और स्पेन के साथ अपनी सीमा शेयर करता है, इसका कुल क्षेत्रफल करीब 468 वर्ग किलोमीटर है और इस देश के पास भी अपना एयरपोर्ट नहीं है

Next Story