पृथ्वी पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी जंगल जहां जाकर लोग कर लेते हैं सुसाइड

Desk News

इस दुनिया में न जानें कितने सच और रहस्य छिपे हैं बड़े-बड़े  वैज्ञानिक भी इन रहस्यों का पता लगाने में फेल हो चुके हैं 

यहां हम जापान में मौजूद एक ऐसे जंगल के बारे में बात करेंगे जहां जाकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं 

इस जंगल का नाम 'आओकिगाहारा’ है लोगों के आत्महत्या करने की वजह से इसे 'सुसाइड फॉरेस्ट’ भी कहा जाता है 

बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला यह फॉरेस्ट दुनिया की सबसे फेमस डरावनी जगहों में दूसरे नंबर पर है

यह डरावना और खतरनाक जंगल टोक्यो से 2 घंटे की दूरी पर मौजूद है

एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग इस भूतिया जंगल में आकर सुसाइड कर चुके हैं

जापान के लोगों के मुताबिक यहां भूत लोगों आत्महत्या करने को मजबूर करते हैं जिससे लोग मरते हैं 

जैसे ही जंगल में एंट्री होती है यहां कुछ चेतावनियां भी लिखी हैं यह माउंट फ़ूजी के उत्तर-पश्चिम में बना है 

जंगल 35 वर्ग किलोमीटर में फैला है यह बहुत ही गहरा है यहां भटक जाने पर निकला नहीं जा सकता

रिकॉर्ड्स के अनुसार साल 2003 से अभी तक यहां 105 लोगों के मृत शरीर सड़े हुए और जानवरों द्वारा खाए हुए बरामद हुए हैं

ऐसा भी माना जाता है कि जंगल में रास्ता भटकने के बाद न मिलने पर लोग डरकर आत्महत्या करते हैं

यहां मोबाइल या कुछ भी डिजिटल उपकरण काम नहीं करते न ही कंपास की सुई इस जगह सही रास्ता बताती है

यहां आसपास जो लोग रहते हैं उनके मुताबिक यहां से डरावनी और तेज तेज चिल्लाने की आवाजे सुनाई देती हैं 

Next Story