जीवन बदल देंगे Mukesh Ambani के ये 5 मूलमंत्र

Viral Desk

मंजिल हासिल करने से पहले जिंदगी कई बार सफलता के साथ-साथ नाकामयाबी भी दिखाती लकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं की हार मान के उस रास्ते को ही बदल दिया जाए

जीवन में कोई भी काम शुरू करने से पहले खुद के अंदर आत्मविश्वास रखना बहुत जरूरी होता है अपने विश्वास को हकीकत में बदलने की क्षमता होनी चाहिए 

हर समय कैसे ग्रो करने के साथ कैसे किन चीज़ों को अपनाकर हम सफलता पा सकते है यही जिंदगी का उद्देश्य होना चाहिए

यह बात याद रखनी काफी जरूरी है की सफतला एक दिन में नहीं मिलती उसके लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य रखना भी महतवपूर्ण है इसलिए पूरी लगन के साथ मेहनत करते जाए 

अवसर किसी को देख कर नहीं आते, जिंदगी सब ही को एक सामान अवसर देती है

बिसनेस करना यानी प्रॉफिट और लॉस में खेलना कब किस समय क्या परिस्थिती आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता इसलिए रिस्क लेने से पीछे न हटें 

मेहनत कब तक करनी है और सफलता कब मिलेगी इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती, तभी कहते हैं की जब जागो तब सवेरा

5 frozen desert जिन्हें खाकर भूल जाएंगे Ice cream

Next Story