Immune System को स्ट्रॉन्ग करेंगे ये 5 Food Items

Viral Desk

हरी सब्जियां हरी सब्जी को खाने के काफी फायदे होते है। पालक, काले और हरा साग जैसी सब्जियां शरीर को विटामिन, मिनरल जैसे पोषक तत्व देते है

योगर्ट गर्मियों के मौसम में दही से ज्यादा रिफ्रेशिंग और हेल्थी शायद ही कुछ हो। इससे इम्युन सिस्टम बूस्ट होता है  

सिट्रिक फ्रूट ये फल विटामीन C ke पोषक तत्व से भरपूर होते है। जो शरीर को स्वस्थ रखता है और सीजनल बीमारी से बचाए रखता है

गार्लिक सब्जी में तड़का लगाकर उसका स्वाद बढ़ाने के अलावा लहसुन अपने एलिसन नामक तत्व से भरपूर होता हैं जो इम्युन सिस्टम को बढ़ाता है

बेरीज विटामीन , फाइबर और फ्लेवोनॉयड्स तत्व से भरपूर बेरीज को भी आप अपनी डाइट में एड कर सकते है

जयपुर में घूमने लायक 5 आकर्षक जगहें 

Next Story