आज कल की बिजी लाइफस्टाइल में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत मायने रखता हैं। ऐसे में आइए आज की स्टोरी में जानते है कि कौन से तरीकों से हम अपनी मेमोरी बढ़ा सकते है
मेडिटेशन
फोकस बढ़ाने के लिए मेडिटेशन से अच्छी कोई एक्सरसाइज़ नहीं है। मेमोरी बढ़ाने के साथ-साथ मेडिटेशन करने से दिमाग को शांति मिलती है
सॉल्विंग पजल्स
पजल गेम खेलने से मुश्किलों को नए तरीके से हल करने में मदद करती है। अगर मेमोरी बढ़ाना चाहते है तो अखबार में आई सुडोकू पजल सॉल्व करनी की रोजाना आदत डालें
दूसरों को पढ़ाएं
अपने पढ़ने के बाद उस ही टॉपिक को दूसरों को समझाएं। जिससे बेशक मेमोरी तो तेज होगी ही साथ ही टॉपिक का कई बार रीविजन हो जाएगा
फिजिकल एक्सरसाइज
मानसिक तौर पर मजबूत बनने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज भी बेहद ही जरूरी होती है
पॉजिटिव सोचें
माइंड और बॉडी तो तभी मजबूत होगी जब आप पॉजिटिव और अच्छा सोचेंगे। इससे आपको आगे बढ़ने और मेमोरी बूस्ट में भी हेल्प मिलेगी
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है इलायची, ऐसे करें इस्तेमाल