स्किन से जुड़ी कई दिक्कतों में से एक है एक्ने की दिक्कत। एक्ने तब होते हैं जब डेड स्किन सेल्स त्वचा के छिद्रों के अंदर फंस जाती है
|
Source-Pexels
इन सेल्स तक ऑक्सीजन नहीं जा पाता और यह गंदगी अंदर ही रह जाती है जिससे एक्ने बढ़ता है। ऐसे में हम आपको एक्ने से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बताने वाले हैं
एलोवेरा
ताजा एलोवेरा का गूदा एक्ने को कम करने में असरदार होता है। एलोवेरा से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं जो स्किन के ब्रेकआउट्स को कम करने में असरदार होते हैं
चेहरे पर जस का तस ही एलोवेरा लेकर लगा लें। इसे कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोया जा सकता है या फिर रातभर भी लगाए रख सकते हैं
हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी त्वचा को गोल्डन ग्लो तो देती ही है और एक्ने व फुंसियां भी कम होती हैं
एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली हल्दी को साफ चेहरे पर लगाएं। हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और सीधा फुंसी पर लगा लें। कुछ देर लगाए रखने के बाद पानी से चेहरा धो लें
सेब का सिरका
स्किन केयर में सेब के सिरके को भी शामिल किया जा सकता है। सेब का सिरका इस्तेमाल करने के लिए इसे पानी में मिलाएं और रूई को उसमें डुबोकर एक्ने पर लगाएं
इससे एक्ने कम होने में असर दिखता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप सेब के सिरके को सीधा चेहरे पर ना लगाएं क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है
ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें