भारत के जिगरी दोस्त है ये 6 देश, एक ने तो आजादी से निभाया है अटूट साथ

Ritika Jangid

रूस आजादी के बाद से ही भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहा है, रूस ने भारत को सैन्य साजो-सामान और हथियार देकर मजबूत बनाया है

फ्रांस भी भारत का एक प्रमुख सैन्य साझीदार बनकर उभरा है, फ्रांस के ताकतवर लड़ाकू विमान राफेल ने भारत की सैन्य शक्ति को बढ़ाया है, 2014 के बाद दोनों देशों की दोस्ती में मजबूती आई है

अमरिका जो आजादी के बाद से पाकिस्तान के साथ खड़ा था, अब भारत का जिगरी दोस्त बन गया है, दोनों देशों के बीच परमाणु डील के बाद संबंधों में बेहद गर्माहट आई है

आज जापान भारत का सहयोगी और दोस्त है, दोनों के बीच व्यापारिक साझेदारी के साथ ही बुद्धिज्म पर भी सहमति है, वहीं जापान बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में भी भारत की मदद कर रहा है

इजरायल भी आज भारत का अहम दोस्त बन गया है, 2014 में दोनों की दोस्ती में गहराई आई, वहीं अब इजरायल सैन्य सोजासामान आपूर्ति में भारत का प्रमुख सहयोगी रहा है

पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती भी परवान चढ़ी है, ऑस्ट्रेलिया ने हर बड़े मामले में भारत का समर्थन किया और माना भी है कि भारत सही मायनों में विश्व का नेता है

नवरात्रि के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कीजिए माता रानी के इन 5 मंदिरों में दर्शन

Next Story