Blogs लिखने में मदद करेंगे यह AI Tools

Desk Team

ऑनलाइन कमाई करने के लिए कई लोग ब्लॉगिंग करते हैं, अगर आपके पास लिखने का हुनर तो ब्लॉग लिखकर अच्छे पैसा कमाए जा सकते हैं

यहां हम कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स के बारे में बता रहे हैं जो ब्लॉग लिखने में कंटेंट को बेहतर बनाएंगे और सही कीवर्ड्स बताएंगे

एआई टूल्स की मदद से ब्लॉग के कंटेंट को बेहतर किया जा सकता है, जितने ज्यादा लोग आपका ब्लॉग पढ़ेंगे उतनी आपकी कमाई बढ़ेगी

एआई-राइटर डॉट कॉम से ब्लॉगर्स ऑटोमैटिक कंटेंट बना सकते हैं, ये कंटेंट का सोर्स और गूगल पर सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स भी बताएगा

सर्फर एसईओ ब्लॉगर्स को रीच बढ़ाने में मदद करेगा, यह आपको सही कीवर्ड्स बताएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपका आर्टिकल पढ़ सकें

पैराफ्रेजर एआई टूल प्लेजरिज्म और ग्रामर की गलतियां चेक करता है, यह आपके आर्टिकल में सुधार करके उसे दोबारा लिख सकता है

ब्लॉग लिखने के लिए चैटजीपीटी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, मगर ध्यान रहे इन एआई टूल्स के कंटेंट को चेक करना जरूरी है ताकि कोई गलती ना रहे

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो Substack, HubPages, और Vocal Media जैसे प्लेटफॉर्म्स यूज कर सकते हैं

Ajay Devgan Movie MAIDAAN: इन 7 कारणों से एक्टर की मस्ट वॉच मूवीज में शामिल होगी 'मैदान'

Next Story