स्लोथ की उम्र 20-30 साल तक होती है, ये अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा समय सोने में ही बिता देते हैं, यह जानवर अपनी सुस्ती और गैर-जिम्मेदार बिहेवियर की वजह से जाना जाता है
वाइल्ड टर्की लगभग 10 साल तक जिंदा रह सकते हैं, अपनी कम बुद्धि के कारण जंगल में ज्यादा से ज्यादा 3-4 साल तक ही जिंदा रह पाता है
कोअला एक वेजिटेरियन एनिमल है, ये जानवर इतने आसली है कि अगर इन्हें खाना दूर दिखता है तो ये भूख से मरना पसंद करते हैं
शुतुमुर्ग की दिमाग अखरोट के बराबर माना जाता है, ये पक्षी रेत पर अंडों को छोड़कर खुद ही इसे कुचल देता है
कोमोडो ड्रैगन बेशक बड़ी खतरनाक हो लेकिन ये अपने खतरे को आंक नहीं पाते हैं, ऐसे में ये बड़ी आसानी से किसी भी जानवर का शिकार बन जाते हैं
पांडा जानवर बहुत ही क्यूट होता है लेकिन अपने आलस और समझ की कमी के कारण इसे चारा ढूंढने और पेड़ों पर चढ़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है