ये हैं भारत के 5 सबसे व्यस्त Airports

Viral Desk

Chatrapati Shivaji Airpot, Mumbai मुंबई में स्थित यह एयरपोर्ट काफी व्यस्त रहता है। इसने साल 2023 से लेकर 2024 तक कुल 52,820,754 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है

Indira Gandhi Airport,New Delhi दिल्ली का यह एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसने साल 2023 से लेकर 2024 तक कुल 73,673,708 यात्रियों को सेवा दी। जिसके चलते इसका नाम दुनिया की सबसे व्यस्त एयरलाइंस में शुमार है

Rajiv Gandhi Airport, Hyderabad अपने एरिया की वजह से ये भारत का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने के साथ काफी व्यस्त भी है। कुल 25,042,282 यात्रियों ने साल 2023 से 2024 में इससे सफर किया

Chennai International Aiport, Chennai चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साल 2023 से 2024 में 21,207,262 यात्रियों ने सफर किया

Sardaar Vallabhbhai Patel Aiport , Ahmedabad ये भारत में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में 7 वेनंबरपर आता है इसने भी साल 2023 से 2024 तक 11,696,227 को सेवाएं दी