आर्कटिक फॉक्स
नॉर्थेर्न हेमिस्फर के आर्कटिक सर्कल में पाए जाने वाली आर्टस्टिक फॉक्स दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं इनके फर कोट इन्हे सर्द ठंड से बचाए रखता है और इनकी लंबी फर वाली पूंछ एक ब्लैंकेट की तरह काम करती है
वाइट बंगाल टाइगर
भारत में पाए जाने वाले वाइट टाइगर अपने आप में ही प्रकर्ति का एक अजूबा है ये दिखने में हूबहू सामन्य बाघ की तरह ही दिखता है, दरअसल इसका यह सफेद रंग जेनेटिक है जो एक पिग्मेंट के ना होने से होता है
वाइट मोर
नीले रंग के मोर तो सबने देखे है लेकिन क्या आपने कभी सफेद मोर देखा है? इन मोर का रंग शरीर में एक पिग्मेंट की कमी से होता है पर शायद इस कमी के कारण ही मोर की इतनी सुन्दर प्रजाति दखने को मिली है
बेलुगा व्हेल
महासागर में पाए जाने वाली यह व्हल अपने रंग और बड़े माथे की वजह से काफी फेमस है अन्य व्हेल के मुताबिक बेलुगा की गर्दन काफी लचीली होती है जो इसे हर दिशा घुमाने में मदद करती है
आर्कटिक खरगोश
आर्कटिक में रहने वाला यह खरगोश अपनी व्याहारिक और फिजिकल एबिलिटी के मुताबिक अपने आप को ढाल लेता है जीवित रहने के लिए यह जानवर पौधे, काई और लाइकेन खाता है