ये हैं दुनिया के सबसे महंगे होटल

Simran Sachdeva

दुनिया में ऐसे कई महंगे और लग्जरी होटल है जिनका एक दिन का किराया लाखों में होता है

|

Source : Pexels

तो आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे होटल कौनसे है और इनमें क्या खास है

सबसे महंगे होटलों में रॉयल पैंटहाउस सुइट, स्विट्जरलैंड का नाम आता है

इसमें 12 बेडरूम, 12 संगमरमर बाथरूम, और दुनिया का सबसे बड़ा टेलीविज़न है. यहां एक रात का किराया करीब 80000 डॉलर है

इसके बाद ग्रैंड पैंटहाउस, न्यूयॉर्क सिटी महंगे होटल में से एक है. इस होटल में एक रात का किराया 75000 डॉलर तक पहुंच सकता है

टाई वार्नर पैंटहाउस न्यूयॉर्क सिटी में भी एक रात का किराया 80000 डॉलर तक पहुंच सकता है. इस पैंटहाउस से न्यूयॉर्क का खूबसूरत नजारा दिखता है

वहीं, पैंटहाउस सुइट ग्रैंड हयत्त होटल में एक रात रहने का किराया 41,000 डॉलर तक पहुंच सकता है

ये जगह है भारत में मिनी स्विट्जरलैंड

Next Story