सावन में दही न खाने के पीछे छिपे हैं ये वैज्ञानिक कारण

Desk News

सावन का महीना चल रहा है इसकी शुरुआत  22 जुलाई से हो चुकी है

सावन के महीने में कहा जाता है कि आपको दही से परहेज करना चहिए

इसके पीछे धार्मिक कारणों के साथ ही कई वैज्ञानिक कारण छिपे हैं 

वैज्ञानिक कारणों की बात करें तो यह माह शुरू होते ही बरसात का मौसम शुरू हो जाता है

इस मौसम में पर्यावरण में जीव-जंतु, कीटाणु और विषाणु पनपते हैं ऐसे में पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से भी बचना चहिए

दही बैक्टीरिया से तैयार होता है ऐसे में इसे खाने से आप कई तरह की बीमारियों से घिर सकते हैं

डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि इस मौसम में दही और उससे बनी चीजों से परहेज करें

अगर आयुर्वेद की बात करें तो तामसिक भोजन इन दिनों में सुस्ती पैदा कर सकता है जिस कारण आपको नींद आती है और आध्यात्मिक अभ्यास बाधित होता है

डॉक्टर ने बताया सावन के महीने में मौसम में काफी नमी रहती है जिससे कान और गले में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है

डॉक्टर ने बताया कि ऐसे में लोगों को गले में खराश के साथ कफ की समस्या भी पैदा हो सकती है

इस मौसम में सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ खासकर बच्चों को दही का सेवन करने से बचना चहिए

Next Story