Makeup mistakes: मेकअप से जुड़ी ये गलत आदतें पड़ सकती है भारी, जल्द लें सुधार

Ritika Jangid

हमारी स्किन का कोलेजन एक उम्र के बाद टूटने लगता है, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है और चेहरे, गर्दन, हाथ व पैरों की त्वचा में ढीलापन आने लगता है

इस कारण महीन लाइनें दिखने लगती हैं और धीरे-धीरे ये झुर्रियों में बदल जाती हैं। ये आपकी कुछ गलतियों के कारण भी हो सकती है

अगर आप डेली रूटीन में मेकअप करती हैं तो इससे जुड़ी कुछ खराब आदतें समय से पहले झुर्रियों की वजह बन सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इन आदतों को जल्दी सुधार लें

जिस तरह से कपड़ों को धुलाई की जरूरत होती है, उसी तरह से मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर को भी समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है

क्योंकि इसमें काफी मेकअप जमा हो जाता है और जब ब्रश और ब्लेंडर की सफाई नहीं की जाए तो उसमें कीटाणु पनपने लगते हैं और इस कारण स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है

मेकअप ब्रश से लेकर आईशैडो, लाइनर, मस्कारा, लिप्सटिक जैसी चीजें गलती से भी शेयर करना बंद कर दीजिए। इससे स्किन के साथ सेहत को भी नुकसान हो सकता है

एक्सपायरी डेट चेक किए बिना मेकअप को यूज करते रहना सबसे बड़ी गलती है। इसलिए मेकअप खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें

रात को मेकअप हटाए बिना सो जाने की आदत भी गलत है। क्योंकि मेकअप को लंबे समय तक लगाए रखने से पोर्स बंद हो जाते हैं और टॉक्सिन त्वचा से बाहर नहीं निकल पाते हैं

इस कारण हेड्स, ब्लैकहेड्स के अलावा एक्ने भी होने लगते हैं। लंबे समय तक अगर आप लगातार ऐसा करें तो त्वचा पर ड्राईनेस भी बढ़ती है जो झुर्रियों की वजह बनती है