घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन अगर आपको झीलों के किनारे बैठना पसंद है तो आज हम आपको भारत के झीलों के शहरों के बारे में बताने वाले हैं
यहां आप अकेले या फिर अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं
उदयपुर
जब झीलों की बात आती है तो राजस्थान का ये खूबसूरत शहर सबसे पहले दिमाग में आता है, यहां पर सात झीलें हैं, जिनमें पांच सबसे मुख्य झीलें हैं
नैनीताल
नैनीताल भी झीलों के लिए जाना जाता है, यहां सात एक दूसरे से जुड़ी हुई झीलें भी हैं, भीमताल सबसे बड़ी झील है, इसके अलावा नौकुचियाताल, मालवा ताल, लोखम ताल, हरीशताल जैसी कई झीले हैं
भोपाल
मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में भी कई खूबसूरत झीलें हैं, यहां की प्रमुख झीलों में मोतिया तालाब, लेंदिया झील, सारंगपाणी झील, मैनिट झील, मुंशी हुसैन खान झील जैसी कई झीले हैं
बूंदी
राजस्थान के बूंदी में झीलों के साथ कई झरने भी हैं, अगर आप यहां पर आए तो नवल सागर झील जरूर घूमें, ये पर्यटकों को काफी लुभाती है तो वहीं यहां पर कनक सागर, जैतसागर, सूरसागर, आदि झीलें हैं