ज्यादा आलस और थकान के पीछे हो सकती हैं ये वजहें

Khushi Srivastava

कुछ लोगों को हर वक्त आलस और थकान होती रहती है

|

Source: Pexels

आलस आपकी सेहत का दुश्मन होता है

क्या आपने कभी सोचा कि हर समय आलस बने रहने कि आखिर क्या वजह हो सकती है

आलस आने का एक कारण नींद की कमी है, रात में अगर देर तक जागने की आदत है तो इस वजह से आपको दिन में सुस्ती महसूस हो सकती है

शरीर डिहाड्रेट हो जाता है तो ऐसे में शरीर के आपको सुस्ती और आलस महसूस हो सकता है, रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए

अनहेल्दी फूड्स और हाई प्रोसेस्ड फूड प्रिजर्वेटिव में ज्यादा शुगर कंटेंट, नमक होता है, इसलिए ये भी आलस और लो एनर्जी की वजह हैं

सेहत के लिए वरदान है सौंफ, जाने इसके फायदे

Next Story