गर्मियों में ठंडक का अहसास देंगे ये Food Items

Viral Desk

इस तेज गर्मी के कहर से बचने के लिए अब पूरा दिन घर में तो रहा जा नहीं सकता इसलिए आइए आज की स्टोरी में जानते है ऐसे कुछ फूड्स आइटम्स के बारें में जो आपको गर्मियों में देंगे ठंडक का अहसास 

पिपरमिंट गर्मियों में खीरे के साथ साथ  पुदीना शरीर को ताजगी और ठंडक देता है। इसलिए इसका सेवन गर्मियों में खूब होता है

छाछ इस चिलचिलाती गर्मी में छाछ का एक बड़ा ग्लास काफी राहत देता है। इसके विटामिन, मिनरल्स और प्रोबायोटिक तत्व शरीर को हेल्थी रखने में काफी मदद करते हैं

फ्रूट्स ऐसे फल जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, शरीर में काफी हद तक पानी की कमी को पूरा करते हैं। जैसे तरबूज, खरबूजा और क्रैनबेरी 

दही दही हेल्थ के साथ-साथ काफी गुणकारी है इसे रोजाना की डाइट में जरूर शामिल करें। दही पेट को ठंडक का अहसास कराता है

इन 4 तरीकों से अपने Skincare Routine में शामिल करें Aloevera

Next Story