सफर
कई लोग सफर के दौरान बाहर की चीजें ज्यादा खाने से बहुत परहेज किया करते हैं
घर से खाना
ऐसे में कई लोग ट्रिप के दौरान घर से खाना पैक करके ले जाना ज्यादा बेहतर समझते हैं
खाने का सामान
आइए आज हम आपको बताते हैं कि सफर पर जाते हुए खाने के लिए घर से क्या चीजें बनाकर ले जा सकते हैं, जो कि ट्रिप के दौरान लंबे समय तक चलेगी
चिवड़ा
ट्रैवलिंग में सूखे चिवड़े को फ्राई करके ले जा सकते हैं साथ ही इसमें नमकीन मिक्स करके भी खा सकते हैं
नमकीन
सफर में घर की बनी नमकीन, नमकपारे, शकरपारे या खाखरा ले जाएं। ये भी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता हैं
सूखी सब्जी
सफर में ग्रेवी और मसालेदार सब्जी पेट खराब कर सकते है और इनके जल्दी ख़राब होने का भी डर हमेशा रहता हैं। ऐसे में घर से आलू, भिंडी या दाल के कबाब जैसी सूखी चीजें ले जा सकते हैं
ड्राई फ्रूट्स
स्नैक्स के तौर पर ड्राई फ्रूट्स, गजक, आटे या रवे के लड्डू आदि ले जाना अफोर्ड करें
परांठा
रोटी ज्यादा देर तक फ्रेश नहीं रहती हैं, इसलिए ट्रैवलिंग में घर से पूरी या परांठा बना कर ले जाएं