आपका Career बर्बाद कर सकती हैं ये आदतें

Ritika Jangid

किसी भी इंसान में कुछ ऐसी आदतें होती है जो उन्हें नुकसान पहुंचाती है और उनके कामों के बीच रुकावट बन जाती है

ऐसे में अगर ऑफिस में भी काम करते हुए आपकी कुछ आदतें होती हैं जो आपके करियर के लिए रुकावट पैदा कर सकती है या कहें तो आपको आगे बढ़ने से रोक सकती है

अगर आप ऑफिस में काम करते हुए एक कंफर्ट जोन में आ गए और कुछ भी नया सिखने से इंकार कर देते हैं तो ये आपके करियर में रोड़ा बन सकती है

अपने काम को कल पर टालने की आदत कारण काम पूरा कभी नहीं होता और ऐसे में आप अपने लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच पाते हैं

हर समय नकारात्मक विचार रखने की आदत आपको खुश नहीं रहने देगी साथ ही ये कई अवसरों को भी रोग देगी

एक कंफर्ट जोन में बैठ जाना और फिर कुछ भी करने से डरना क्योंकि आप बदलाव के लिए तैयार नहीं है ये सही नहीं है, समय और परिस्थिती के साथ सबको अपने अंदर बदलाव लाना चाहिए

आत्मविश्वास व्यक्ति के करियर में सीढ़ी की तरह काम करता है और अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी होगी तो आप कई अवसरों का आने से पहले ही दफन कर देंगे, इसलिए अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाए और जिसे भी करने से डरते हैं उसे करें