Employee की ये आदतें कर सकती हैं Boss को नाराज

Ritika Jangid

बॉस और एम्पलाई के बीच अच्छा रिश्ता ऑफिस में पॉजिटिव माहौल बनाने में मदद कर सकता है

|

Source-Pexels

पर एम्पलाई की छोटी-छोटी गलतियों पर कभी-कभी बॉस का गुस्सा फूट जाता है, ऐसे में आपको अपनी कुछ आदतों में दोहराने से बचना बेस्ट है

अगर आप लगातार लेट ऑफिस आते हैं और जल्दी निकल जाते हैं तो इस आदत को अलविदा कह दीजिए

जानबूझ कर काम देर से करना भी आपके बॉस को गुस्सा दिला सकता है

काम के घंटों के दौरान अगर आप अपना सोशल मीडिया ही चलाते रहते हैं तो ये आदत सही नहीं है

टीम के सदस्यों के साथ बैठकर बॉस की चुगली करना व अफवाह फैलाना 

बार-बार बहाने बनाकर छुट्टी लेना और काम में लापरवाही दिखाना बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आता है

Next Story