वॉट्सऐप यूजर्स की सहूलियत और नये एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर ऐड कर रहा है। उसने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसी महीने जारी वर्जन 2.12.535 के लिए दो नए फीचर जारी किए हैं
पहला फीचर है यह है कि आप टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं। साथ ही गगूल ड्राइव पर सेव किए गए डॉक्युमेंट्स को भी शेयर कर सकते हैं
अगर आप किसी टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत और आखिर में एस्टेरिक मार्क्स (*) लगा दें। जैसे ही आप टेक्स्ट को सेंड करेंगे, यह बोल्ड हो जाएगा
जिस टेक्स्ट को आप इटैलिक करना चाहते हैं, उसे अंडरस्कोर ( _ ) के सिंबल के बीच में रखें। यह भी सेंड करते ही इटैलिक हो जाएगा। यह फीचर वॉट्सऐप वर्जन 2.12.535 इंस्टॉल करने पर आएगा
ऐंड्रॉयड यूजर्स को डॉक्युमेंट शेयरिंग के लिए 'Attachments' में जाकर Documents पर टैक करने पर Browse other Docs पर टैप करना होगा। यहां से आप डॉक्युमेंट का चयन कर उसे भेज सकते हैं
आईफोन यूजर्स अब वॉट्सऐप पर गूगल ड्राइव के अलावा ड्रॉपबॉक्स से भी फाइल्स भेज सकते हैं। आईक्लाउड ड्राइव, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, वनड्राइव वगैरह को इंटिग्रेट किया जा सकता है
आईफोन यूजर्स वॉट्सऐप पर विडियो को प्ले करते वक्त जूम भी कर सकते हैं। लेकिन 'ऐंड्रॉयड पुलिस' की रिपोर्ट के मुताबित दो नए फीचर वॉट्सऐप के लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन में डाले गए हैं
नए वर्जन में शेयर्ड लिंक हिस्ट्री का एक नया टैब बनाया गया है। इसमें लिंक पर टैप करने पर चैट कन्वर्सेशन खुल जाएगी। इससे यूजर इन लिंक्स को टैप और होल्ड करके कॉपी भी कर पाएंगे
चैट हिस्ट्री को डिलीट करने में अब ज्यादा सुविधा होगी। यूजर्स 6 महीने पुरानी से लेकर 30 दिन पुरानी तक चैट डिलीट कर सकते हैं