गर्मियां नहीं बल्कि मानसून में भी घूमने के लिए बेस्ट हैं साउथ की ये जगहें

Ritika Jangid

केरल के मुन्नार में आप चाय बागानों में घूम सकते हैं यहां की हरियाली आपका दिल जीत लेगी, मानसून में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है

कर्नाटक के कुर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, मानसून के दौरान ये जगह बेहद ही सुंदर हो जाती है, वहीं वायनाड का एडवेंचर और सुंदरता भी टूरिस्ट को लुभाती है

तमिलवाडु का कोडाइकनाल अपनी ठंडी जलवायु और झरनों के लिए काफी फेमस है, बारिश के मौसम में यहां ती झीलों और घाटियों का दृश्य देखने वाला होता है

कर्नाटक का गोकर्ण अपने सुंदर समुद्र के लिए मशहूर है, मानसू में यहां की तटरेखा और शांत वातावरण टूरिस्टों को पसंद आती है

केरल का अल्लेपी अपने बैकवाटर्स और हाउसबोट क्रूज के लिए फेमस है, मानसून के दौरान बैकवाटर्स की सुंदरता और भी निखर जाती है

कर्नाटक के अगुम्बे को दक्षिण भारत का चेरापूंजी भी कहा जाता है, बारिश में यहां के घने जंगलों का अनोखा नजारा आपको जरूर पसंद आएगा 

Next Story