दिल्ली से कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं ये बर्फिली जगहें
Desk News
गर्मियां आ गईं हैं और इस मौसम में सभी को बर्फीली जगहों पर जाने का मन करता है ताकि एंजॉयमेंट के साथ ही गर्मी से कुछ राहत भी मिले
भारत में कई ऐसे स्थान हैं जहां इस समय बर्फ गिर रही है और आप वहां जाकर अपने बजट में बर्फ का आनंद ले सकते हैं।
यदि आप घर बैठे बोर हो रहे हैं और इस वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप दिल्ली से कुछ ही दुरी पर मौजूद इन बर्फीली जगहों पर जा सकते हैं
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर में है यहां बर्फ का आनंद लेने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग की जा सकती है
मनाली
मनाली हिमाचल में मौजूद है यहां आपको बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी यहां पर भी आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और स्नोमोबाइलिंग जैसे कई गेम्स खेल सकते हैं
औली
औली उत्तराखंड में स्थित एक बहुत सुंदर प्लेस है यह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और स्नोशूइंग के लिए एक लोकप्रिय स्थल है यहां की मैन-मेड झील सर्दी में जम जाती है
धनौल्टी
धनौल्टी आकर्षित करने वाला हिल स्टेशन है यह उत्तराखंड में समुद्र स्तर से 2,286 मीटर की उचांई पर मौजूद है यहां बर्फबारी ,स्नोमैन और स्नो ट्रेकिंग कर सकते हैं
सोनमर्ग
सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर में समुद्र स्तर से 2,740 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है यह गुलमर्ग के मुकाबले कम पॉपुलर है यह बर्फबारी, ग्लेशियर्स, घास के मैदानों के लिए फेमस है
तवांग
अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग समुद्र स्तर से 3,048 मीटर की ऊचांई पर स्थित है तवांग में थुक्पा, मांस और मसाले के साथ बनी एक नूडल्स सूप काफी पॉपुलर है
नारकंडा
नारकंडा हिमाचल में समुद्र स्तर से 2,708 मीटर की ऊचांई पर स्थित एक चित्रसौंदर्य हिल स्टेशन है यह सेब के बाग़ से घिरा हुआ है इसकी ऊचांई 8100 फीट है