ये जरुरी नहीं कि आपने कितना दिया, बल्कि ये जरूरी है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया
जब हम एक दूसरे से मुख पर मुस्कान के साथ मिलते हैं, तो सही मायने में वही प्रेम की शुरुआत होती है
सभी कामों में हमें अनुशासन की जरूरत होती है और ये हमारे लक्ष्यों और परिणामों के बीच का पुल होता है
अगर आप 100 लोगों को नहीं खिला सकते, तो एक को ही खिलाइए
आपको अगर किसी से प्यार के कुछ शब्द सुनने हैं, तो आपको पहले उससे कुछ प्यार के शब्द कहने भी पड़ेंगे, ठीक वैसे, जैसे किसी दिए को जलाए रखने के लिए उसमें तेल भी डालना पड़ता है
अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है
मुस्कुराहट से ही शांति की शुरुआत होती है
हम भविष्य से डरते हैं क्योंकि हम आज को बर्बाद कर रहे हैं