दुनियाभर में Famous हैं ये Yummy Marwadi Dishes

Desk Team

इनका स्वाद इतना लजीज है कि ये देश ही नहीं दुनियाभर में अपने स्वाद के लिए जाने जाते हैं

मिर्ची बड़ा मिर्ची बड़ा यहां काफी पसंद किया जाता है। आप इसे सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के साथ एंजॉय कर सकते हैं

लाल मास अगर आपको नॉनवेज पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट फूड है। इसे तीखी लाल मिर्च से तैयार किया जाता है, जिससे इसका रंग लाल हो जाता है। इसे स्वादिष्ट मसालों और टमाटर के साथ पकाया जाता है

मोहन मास यहां के नॉनवेज डिशेज में मोहन मास भी काफी फेमस है। इसमें मीट को सूखे मेवों, दूध, क्रीम और मसालों से तैयार किया जाता है

प्याज की कचौरी यह कचौड़ियां प्याज और मसालों से भरी होती हैं, जिसे कई तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

गट्टे की सब्जी मारवाड़ी डिशेज गट्टी की सब्जी के बिना भी अधूरी है। यहां कई तरह से गट्टी की सब्जी पकाई जाती है। यहां के गट्टे पुलाव फेमस हैं, जिसे मंगोड़ी और कढ़ी के साथ खाया जाता है

Next Story