सपने को Control करेगा ये AI डिवाइस

Desk News

सपनों पर किसी का कंट्रोल नहीं होता लेकिन अब यह बात गलत साबित होने जा रही है

टेक कंपनी प्रोफेटिक ने हालो एआई हेडबैंड डिवाइस तैयार की है

यह डिवाइस सपने को कंट्रोल कर सकता हैं

यह डिवाइस AI के सहारे काम करती है

यह एक एडवांस्ड न्यूरोटेक वियरेबल डिवाइस है जो यूजर को सबकंशसनेस में एंट्री दिलाता है

इस डिवाइस में अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल किया गया हैं

इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.66 लाख रुपये है

चुटकियों में सीखें कार ड्राइविंग, याद कर लें ये बातें

Next Story