हिमाचल प्रदेश का ये हिल स्टेशन जीत लेगा आपका दिल

Desk News

हिमचाल प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है यहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं 

हिमाचल प्रदेश का कसौली बहुत ही फेमस और सुंदर है यह हिमाचल के सोलन जिले में स्थित है

यहां सालभर फूल खिलते हैं जिस वजह से इस जगह को कुसमावली या कुसमाली के नाम से भी जान जाता है 

स्थानीय लोगों के अनुसार इस हिल स्टेशन को पहले कसुल कहा जाता था बाद में यह कसौली हो गया 

कसौली में हेनरी ने अपनी बेटी को याद करके एक झोपड़ी का निर्माण किया था जिसे 'सनीसाइड' कहा जाता है 

ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेने जब हिमालय की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने यहां की पहाड़ी पर अपना दाया पांव रखा था 

हिमाचल के इस गांव में आप खूबसूरत वादियां, झरने और पर्वत का आनंद उठा सकते हैं 

यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां दिल्ली से कसौली महज 300 किलोमीटर दूर है इतनी दुरी को तय करने में आपको सात या आठ घंटे लग सकते हैं

Next Story