ये है भारत का सबसे अमीर सिंगर, नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग

undefined

क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर सिंगर कौन हैं ? यदि नहीं तो चलिए आपको आज इस सवाल का जवाब देते हैं.

जिस सिंगर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसने दुनिया भर में खास और बड़ी पहचान बनाई हैं. ये सिंगर होने के साथ ही मशहूर म्यूजिक कंपोजर भी हैं

यहां चर्चा हो रही है ए आर रहमान की. ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को एक हिंदू परिवार में हुआ था

ए आर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था. हालांकि बाद में उनकी फैमिली ने साल 1988 में इस्लाम धर्म अपना लिया था. 

उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान हैं. ए आर अपने गानों से देश दुनिया में पहचान बना चुके हैं,उनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता है

बता दें कि रहमान फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में साउंड ट्रैक के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं

ए आर रहमान की गिनती आज देश के सबसे अमीर सिंगर होने के साथ ही भारत के सबसे महंगे सिंगर में से एक के रुप में भी होती हैं.

 वे एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं, भारत के सबसे अमीर सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर भी रहमान ही हैं

माय नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपये है

latest Suits Design : अलमारी में शमिल करे यह सूट डिज़ाइन, हर मौके के लिए रहेंगे परफेक्ट 

Next Story