इतनी है असली पश्मीना शॉल की कीमत

Simran Sachdeva

कश्मीर की खूबसूरती तो लोगों की पसंद है ही बल्कि वहां की कारीगरी भी लोग काफी पसंद करते हैं

|

Source : Google images

हम बात कर रहे हैं पश्मीना शॉल की, जो दुनियाभर में बेहद मशहूर है. इस शॉल के डिजाइन भी महिलाओं का दिल जीत लेते हैं 

ये शॉल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और कपड़े की गर्म क्वालिटी के कारण मशहूर है

इस शॉल को हाथों द्वारा बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए करीब 3 महीने का वक्त लग ही जाता है

आप इस शॉल को पूरी दुनिया में कहीं से भी खरीद सकते हैं. अगर आप असली पश्मीना शॉल को खरीदना चाह रहे हैं तो इसकी कीमत जान लेते हैं

ये शॉल 5 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक आपको बाजार में मिल जाएगी 

बता दें कि इस शॉल को सिर्फ कश्मीर में बनाया जाता है और कही नहीं बनाया जाता है 

जानें कैसे हुई थी भारत में शतरंज की शुरुआत

Next Story