ये हैं क्रिसमस पर गिफ्ट देने वाला Santa Claus की कहानी
Ritika Jangid
क्रिसमस पर सांता क्लॉज बच्चे को गिफ्ट देने आते है ऐसी कहानियां आपने सुनी होगी लेकिन अब सांता क्लॉज के बारे में भी जान लीजिए
दरअसल, तुर्किस्तान के रहने वाले संत निकोलस को सांता क्लॉज कहा जाता है
माना जाता है कि इनकी जन्म ईसा मसीह की मौत के 280 साल बाद हुआ था
साथ ही ये भी माना जाता है कि संत निकोलस की यीशु में गहरी आस्था थी
इसकी वजह से इन्हें एक संत की उपाधि दी गई
निकोलस बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उन्हें गिफ्ट देना बहुत पसंद था
बता दें कि इन्हें क्रिस क्रींगल, क्रिसमस फादर के नाम से भी जाना जाता है