ये है बिहार का वो अनोखा गांव जहां सालों से नहीं निकली कोई बारात

Desk News

भारत एक ऐसा देश है जिसके बारे में पूरी दुनिया जानना चाहती है आखिर हमारे देश की हिस्ट्री है ही इतनी दिलचस्प

भारत में बसे राज्य बिहार में एक ऐसा गांव मौजूद है जहां के बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे 

बिहार के कैमूर में स्थित पटना से 300 किलोमीटर दूर एक गांव 'बरवां कला’ है जो 'कुंवारों का गांव’ कहा जाता है 

इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है यहां आज तक ढोल नगाड़ों की आवाज नहीं सुनाई दी

इसके पीछे एक नहीं कई कारण हैं इस गांव में 150 पुरुष कुवारें हैं बेहद पिछड़ा होने के कारण यहां विकास की कमी है

यहां बिजली, पानी, सड़कें टूटी, पुलिस स्टेशन दूर होने जैसी कई समस्याएं हैं जिस कारण कोई अपनी बेटी यहां नहीं देना चाहता

यहां पानी डेढ़ किलोमीटर दूर भरने जाना पड़ता है जिसकी वजह इस गांव के पुराने सभी हेड पंपों का टूट जाना है

यहां आखिरी शादी साल 2017 में हुई थी उस समय दूल्हे का पुरे गांव में नाम हो गया था

शादी होने के पीछे कारण यह था कि गांव भर ने पहाड़ों और जंगलों को बीच से काटकर 6 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी

जिससे बिना किसी तकलीफ के शादी शुदा जोड़ा घर पहुंच जाए यदि यहां किसी की शादी हो जाए तो उसे भाग्यशाली समझा जाता है

शादी के लिए यदि कोई मानता है तो लड़के को वह गांव छोड़ना होता है और सुख- सुविधाओं वाला घर लेना होता है 

Next Story